नई दिल्ली, पश्तून ऐक्टिविस्ट उमर दाऊद खटक ने आतंकी कैंपों की फंडिंग के लिए शरीफ सरकार द्वारा पर पश्तून महिलाओं को सेक्स स्लेव के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
अफगानिस्तान में रहने वाले उमर ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने स्वात और वजीरिस्तान इलाके के घरों को खत्म कर दिया है जिसकी वजह सैकड़ों पश्तून लड़कियों लाहौर में सेक्स स्लेव की तरह इस्तेमाल की जा रही है. उन्होंने कहा पाकिस्तान के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष के लिए पश्तूनिस्तान लिबरेशन आर्मी का गठन कर रहे हैं. पश्तूनिस्तान आर्मी आतंक का खात्मा करेगी. खटक ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पश्तूनों के आंदोलन में उनका साथ देने की गुहार लगाई है.उमर ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तानी सेना के अत्याचारों से बचने के लिए अभी तक 5 लाख से ज्यादा लोग इस इलाके से भागकर अफगानिस्तान जा चुके हैं.