भोपाल, दुर्ग से भोपाल आने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने वाले भोपाल के दर्जनभर यात्रियों के बैग चोरी हो गए। हबीबगंज स्टेशन पर पहुंचने पर यात्रियों ने जीआरपी से शिकायत की । इसके बाद घर पहुंचने पर कुछ यात्रियों को भोपाल जीआरपी से बैग मिलने की सूचना जरूर मिली, लेकिन उसमें से रुपए और जेवर गायब थे। आरोपी खाली बैग ट्रेक पर फेंककर चंपत हो गए। जानकारी के अनुसार ए-6 मिनाल इन्क्लेब गुलमोहर निवासी पंकज दुबे का संदेश नाट्य मंच नाम से अपना खुद का ग्रुप है। उनकी पत्नी क्षमा दुबे ने बताया कि वे पिपरिया में हुए नाटक ‘अंधा युग’ के फाइनल शो के लिए वे पिपरिया गई थी। शनिवार को उनका अमरकंट एक्सप्रेस की बोगी एस-1 की बर्थ-14 में रिजर्वेशन था। रास्ते में उन समेत करीब आधा दर्जन यात्रियों के बैग चोरी हो गए। सुबह हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचने पर सभी ने हबीबगंज जीआरपी से चोरी की शिकायत की। क्षमा ने बताया कि घर पहुंचने के करीब एक घंटे बाद जीआरपी भोपाल से फोन आया। उन्होंने बताया कि कुछ बैग ट्रैक पर मिले हैं। अगर आपका है तो उसकी पहचान कर लें। क्षमा ने जीआरपी भोपाल पहुंचकर अपना बैग पहचान लिया। उन्होंने बताया कि बैग से रुपए और जेवर गायब थे। इसी तरह अन्य यात्रियों के साथ हुआ। बाद में जीआरपी ने उनसे सिर्फ लिखित शिकायत लेकर वापस भेज दिया| वहीं अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है| वहीं संदेहियों की पहचान कर उनकी धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं|
स्टेट हैंगर पर सांप निकलने से मचा हड़कंप
भोपाल, राजधानी के स्टेट हेंगर पर सीएम चौहान के पहुंचने से पहले हड़कंप मच गया। दरअसल यह हड़कंप रविवार सुबह स्टेड हैंगर पर जहरीला सांप देखने से मचा था। जानकारी के मुताबिक यह घटना रविवार सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान के एयरपोर्ट आने से कुछ समय पहले की है। यहां सीएम के स्वागत के लिए स्टेड हेंगर मंत्री विशवास सांरग, महापौर आलोक शर्मा सहित कई बीजेपी नेता मौजूद थे, तभी सीएम के गुजरने वाले रास्ते में एक जहरीले सांप नजर आया, जिसके सूचना तत्काल अधिकारियों को दी गई। सांप को देखते ही आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने सांप पकड़ने वाले शाहिद अली को बुलाया, जिसने सांप को एक जार में कैद कर लिया। सर्प विशेषज्ञ शाहिद अली ने बताया कि यह सांप वाइपर प्रजाति का है, जो कि बहुत जहरीला होता है। शाहिद ने बताया कि इसके काटने से एक सामान्य इंसान की मौत निश्चित है।
घरेलू गैस सिलेंडरों से चोरी हो रही थी गैस
भोपाल, जिला आपूर्ति विभाग के अफसरों ने पुलिस की मदद से गैस एजेंसी के घरेलू गैस सिलेंडर की गैस को खाली सिलेंडरों में भरकर गैस चोरी करते कर्मचारियों को मौके पर पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि दो साल से यह चोरी की जा रही थी। पुलिस ने एक ट्रक सहित दो आटो जब्त किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि खाद्य अफसरों को सूचना मिली थी कि शाहपुरा इलाके के गुरुकुलम छात्रावास के पास एचपी की नैनिका गैस एजेंसी के ट्रक में रखे सिलेंडर से खाली गैस सिलेंडर में रिफलिंग की जा रही है। सूचना मिलते ही शाहपुरा थाने की पुलिस, खाद्य विभाग, नापतौल टीम मौके पर पहुंचे। घेराबंदी कर गैस एजेंसी के कर्मचारियों को चोरी करते हुए पकड़ लिया मौके से ट्रक में भरे 161 घरेलू गैस सिलेंडर, 20 कमर्शियल सिलेंडर सहित ट्रक और दो आॅटो जब्त किए। ऑटो में 26 खाली सिलेंडर रखे थे, जिनमें चाेरी की गैस भरी जा रही थी। मौके से रिफलिंग करने वाला रेग्युलेटर भी जब्त किया गया है। इस मामले में ऑटो ड्राइवर सुनील साहू, राजू गुरुचरण सहित ट्रक चालक रमेश सोनी को हिरासत में लिया गया है। आपूर्ति अधिकारी का कहना है कि सिलेंडर की रिफलिंग मामले में केस दर्ज कर कलेक्टर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पमपम से पूछताछ में और हो सकते हैं खुलासे
भोपाल, बीएमएचआरसी के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राय मधुकर सहाय के हाथ-पैर बांधकर कैंची से जानलेवा हमला करके 20 लाख के जेवर लूटकर फरार हुए उनके ही नौकर पमपम उर्फ प्रेम यादव को पूर्णिया, बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात सिद्धार्थ लेक सिटी के कवर्ड कैंपस में 13 जून को उनके घर में हुई थी। फरार पमपम पिछले चार दिन से पूर्णिया में अपने घर में रुका हुआ था। बिहार पुलिस ने उसे भोपाल पुलिस की सूचना पर शुक्रवार की देर रात उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह घर में सो रहा था। अफसरों ने बताया कि पूर्णिया में भोपाल पुलिस ने अपने मुखबिर लगा रखे थे। एक मुखबिर ने सूचना दी थी कि पमपम अपने घर आया हुआ है। यह सूचना बिहार पुलिस को दी गई। इसके बाद केनगर थाना, पूर्णिया पुलिस ने पमपम के घर दबिश दी। घर में पमपम सोता हुआ मिला था। बिहार पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। भोपाल से एक टीम पमपम को लाने पूर्णिया रवाना की गई है। आरोपी को कोर्ट ट्रांजिट रिमांड पर भोपाल लाया जाएगा। आरोपी ने पूर्णिया पुलिस को बताया है कि फरारी के दौरान उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अपने दोस्तों के यहां छिपा था। गौरतलब है कि पूर्णिया , बिहार निवासी 22 वर्षीय प्रमोद उर्फ पमपम को सिद्धार्थ लेकसिटी में रहने वाले बीएमएचआरसी के पूर्व प्रशासनिक अफसर राय मधुकर सहाय और उनकी पत्नी डॉ अंजली सहाय ने दिल्ली की प्लेसमेंट एजेंसी के द्वारा नौकरी के लिए बुलाया था। 17 दिन घर में नौकरी करने के बाद बीएमएचआरसी के पूर्व प्रशासनिक अफसर राय मधुकर सहाय पर 13 जून 17 को जानलेवा हमला घर से 20 लाख जेवर लूट कर फरार हो गया था। उसके बाद एक पुलिस टीम बिहार भेजी थी। फरारी के दौरान न पमपम इलाहबाद में यूपी पुलिस के हाथ से निकल गया था, लेकिन पुलिस को जेवर से भरा बैग मिल गया था। जिसमें लूटा सामान था। उसके भोपाल पुलिस टीम उस कीमती जेवरात को लेकर भोपाल आ गई थी। उसके बाद लगातार उस मामले की मॉनिटरिंग लगातार आला अफसरों द्वारा की जा रही थी| इसी दौरान पम पम की सूचना मिली और उसे दबोच लिया गया| अफसरों का कहना है कि राजधानी आने पर आरोपी से पूछताछ में और भी कई खुलासे हो सकते हैं|
चिकन सप्लाई की आड़ में वाहन चुराने वाला गिरफ्तार
भोपाल, क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो चिकन बेंचने की आड़ में दो पहिया वाहनों की चोरी करता था, और बाद में उन्हें औने-पौने दाम में बेंचता था। इस वाहन चोर के पास से डेढ़ लाख रुपए कीमत के चोरी की तीन दो पहिया वाहन जप्त किए गए हैं। अफसरों के मुताबिक क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि सुल्तानिया जनाना अस्पताल के मेन गेट के पास कोई युवक टीवीएस स्टार सिटी मोटर साइकिल कम कीमत में बिना कागजात के बेचने की बात कर रहा है, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सुरागशी की तो पता चला कि तीनों दो पहिया वाहन चोरी के हैं, जिनके चोरी होने की रिपोर्ट हनुमानगंज थाना, टीटी नगर थाना और मंगलवारा में दर्ज है। पुलिस द्वारा की गई सख्ती से पूछताछ में पता चला की आरोपी का नाम इमरान अंसारी है। इमरान बुधवारा तलैया भोपाल का निवासी है। आरोपी ने बताया कि वह लोगों को दिखाने और पेशे के लिए सुबह 4 बजे से चिकन सप्लायर की गाड़ी में चलकर भोपाल शहर की चिकन की दुकानों में चिकन सप्लाई करता था और इसी की आड़ में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी की निशांदेही पर अब तक तीन वाहन जिनमें एक एक्टिवा स्कूटर, एक होडा कंपनी एवीएटर स्कूटर तथा एक टीवीएस स्टार सिटी मोटर साइकिल जप्त की गई जिनकी कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रूपये है। इसके अलावा पुलिस आरोपी से और भी मामलों में पूछताछ कर अन्य चोरी की वारदातों के खुलासे का अनुमान लगा रही है
ट्रांसफर मामले में मंत्रालय कर्मचारी जांच के दायरे में, खंगाली जाएगी काल डिटेल
भोपाल, नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह का पीए बृजेंद्र शर्मा बनकर सीएमओ गुलाबराव देशमुख के ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले में गिरफ्तार शैलेंद्र पटेल मोटी रकम लेकर कई अफसरों के ट्रांसफर करा चुका है। जानकारी के मुताबिक उसने स्वीकार किया है कि पूर्व मंत्री हरवंश सिंह उसके पिता के साथ पढ़ते थे। उन्होंने ही उसकी श्यामला हिल्स स्थित वाटर पंप पर संविदा नौकरी लगवाई थी। वह हरवंश सिंह के बंगले पर ही रहता था। तभी से ट्रांसफर-पोस्टिंग के धंधे में लगा है। यह बातें शैलेंद्र ने एसटीएफ के विशेष न्यायाधीश एवं एडीजे एससी उपाध्याय की कोर्ट ने कही। कोर्ट ने उसकी जमानत अर्जी खारिज करते हुए उसे जेल भेज दिया। शैलेंद्र ने पुलिस को बताया कि जब हरवंश सिंह परिवहन मंत्री बने तो 20 से 25 हजार रुपए लेकर लोगों के ट्रांसफर-पोस्टिंग करा देता था। डा. संजय जैन, डा. नीलकंठ सुहाने और डा. रजनी सुहाने से भी ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए एक-एक लाख रुपए लिए थे। रिमांड के बाद कोर्ट में पेश आरोपी के तरफ से जमानत की अर्जी प्रस्तुत की गई थी। एसटीएफ के विशेष लोक अभियोजक द्वारा जमानत पर आपत्ति करते हुए अपने तर्क प्रस्तुत किए गए। उन्होंने कोर्ट को बताया कि यह साधारण मामला नहीं है। मध्यप्रदेश में ट्रांसफर उद्योग चल रहा है। अधिकारी ट्रांसफर के लिए रुपए दे रहे हैं। यह रुपए कहां से आते हैं। इस मामले में मंत्रालय में पदस्थ कर्मचारियों के मोबाइल नंबरों की डिटेल निकाली जा रही है। इसलिए आरोपी की जमानत निरस्त की जाए| दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी की जमानत याचिका नामंजूर करते हुए जेल भेजे जाने के आदेश दिये| सूत्रों के मुताबिक इस मामले में टीम जल्द ही अन्य लोगों के खिलाफ भी शिकंजा कस सकती है| सूत्र बताते हैं कि इस बात की भी छानबीन की जा रही है कि ट्रांसफर कराने के लिए अफसरों द्वारा दी जाने वाली रकम उनके पास आती कहां से थी|
दुकानों पर पड़ा चोरों का साया
भोपाल, बिट्टन मार्केट के पास स्थित रविशंकर मार्केट में बीती रात बदमाशों ने दो दुकानों के ताले तोड़ दिए। बदमाशों ने खादी एवं ग्रामोद्योग की दुकान से काउंटर में रखे 1300 रुपए नकदी चुरा ले गए, वहीं दूसरी दुकान से बदमाश कुछ सामान पार कर दिए हैं। हबीबगंज पुलिस ने बताया कि सुबह छह बजे शटर के ताले टूटे होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सूचना के बाद खादी एवं ग्रामोद्योग दुकान के प्रबंधक मनोज जैन भी मौके पर पहुंच गए थे। वहीं दूसरी दुकान से भी बदमाश सामान चुरा ले गए हैं। बताया गया है कि दोनों दुकानों से बदमाशों ने हजारों की नगदी सहित कीमती माल पर हाथ साफ किया है| थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी सुरागशी के प्रयास शुरू कर दिये हैं|