लॉर्ड्स,क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर आईसीसी महिला विश्वकप 2017 के फाइनल मुकाबले में अन्ना शर्बोल की घातक गेंदबाजी 6 विकेट की बदौलत मेंजबान इंग्लैंड ने भारत को 9 रन से हराकर चौथी बार महिला विश्वकप पर अपना कब्जा किया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट के नुक्सान पर 228 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जबाब में टीम इंडिया 48.4 ओवर में 219 रन पर ऑलआउट हो गई।
229 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गईं। उन्हें श्रुबसोल ने बोल्ड करते हुए भारत को पहला झटका दिया। मंधाना के बाद कप्तान मिताली राज मात्र 17 रन बनाकर आउट हुईं। 13वें ओवर में कैप्टन मिताली राज और पूनम राउत के बीच कॉल में कन्फ्यूजन हुआ, जिसका नुकसान मिताली के रनआउट के तौर पर झेलना पड़ा। इसके बाद पूनम राउत और हरमन कौर ने पहले पारी को संभाला और 50 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया। पूनम ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए अपनी दसवीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने अपने 50 रन 75 बॉल पर पूरे किए। उन्होंने 50रन की पारी 2 चौके और 1 छक्के के सहारे पूरी की। इस बीच सेमीफाइनल में शतक लगाने वाली हरमनप्रीत ने फाइनल में 51 रनों की शानदार पारी खेली। दिलचस्प है कि पूनम राउत की तरह ही हरमन की भी इस फाइनल में दसवीं हॉफ सेंचुरी है। हरमन ब्यूमॉन्ट की गेंद पर कैच आउट हो गईं। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए पूनम के साथ मिलकर 95 रन की साझेदारी की। हरमन ने अपनी पारी में 3 चौके और 2 चौके लगाये।
एक छोर पर जमकर खेल रही पूनम राउत का साथ देने आई वेदा कृष्णमूर्ति ने भी शानदार खेल दिखाया और चौथे विकेट के लिए 9.2 ओवर में 53 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को अन्ना शर्बोल ने पूनम राउत को 86 के निजी योग पर पगबाधा आउट किया। पूनम ने अपनी 86 रनों की पारी में 115 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। 42.4 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट पर 191 रन था, लेकिन इसके बाद अगले 10 रन के अंदर भारत को चार विकेट गिर गए। पूनम राउत (86) के रूप में चौथा विकेट गिरा। 42.5 ओवर में उन्हें एन्या श्रुबसोल ने पगबाधा आउट कर दिया। इस वक्त स्कोर 191 रन था। 43.3 ओवर में 196 रन के स्कोर पर सुषमा वर्मा (0) को एलेक्स हार्टले ने बोल्ड करते हुए भारत का पांचवां विकेट गिराया। भारत को छठवां झटका वेदा कृष्णमूर्ति के रुप में लगा इसके बाद आई झूलन गोस्वामी खाता भी नहीं खोल सकी।
201 पर 7 विकेट के बाद 8वें विकेट के रुप में शिखा पांडे 4 रन पर आउट हुई। 9 विकेट दीप्ति शर्मा (14) का गिरा। जबकि राजेश्वरी गायकवाड अपना खाता भी नहीं खोल सकी। पूनम यादव 1 रन पर नाबाद रहीं।
इंग्लैंड की ओर से कैथरीन ब्रंट, लौरा मार्श, जेनी गुन, नेटली सावेवर, एलेक्स हार्टले और कप्तान हीथ नाइट ने गेंदबाजी की। जिसमें अन्ना शर्बोल सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 9.4 ओवर में 46 रन देकर 06 विकेट लिये। ब्रंट ने 6 ओवर में 22 रन दिए। लौरा मार्श ने 10 ओवर में 1 मैडन के साथ 40 रन दिए। जेनी गुन ने 6 ओवर में 2 मैडन के साथ 14 रन दिए। नेटली सावेवर 5 ओवर में 1 मैडन के साथ 26 रन दिए। एलेक्स हार्टले ने 10 ओवर में 58 रन देकर 2 विकेट लिये। अन्ना शर्बोल ने कप्तान हीथ नाइट ने 1 ओवर में 7 रन दिए।
चौथी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी इंग्लैंड, भारत को 9 रन से हराया
