लखनऊ, लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के डॉप्लर वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओमनी डायरेक्शनल रेंज में तकनीकी खराबी आने से शनिवार शाम से विमानों का संचालन ठप हो गया.
इंजीनियरों ने उसमें आई खराबी को ठीक करने के लिए काफी मशक्कत की पर उसमें अभी तक सफलता नहीं मिली है. इससे शाम चार बजे से लैंडिंग सेवा बाधित है. इस खराबी के चलते लखनऊ एयरपोर्ट पर सभी सेवाएं अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दी गई हैं.
शनिवार दोपहर 1.30 बजे तक अमौसी एयरपोर्ट पर विमानों का आवागमन सामान्य चल रहा था लेकिन दोपहर दो बजे डीवीओआर सिस्टम अचानक फेल हो गया. इससे विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ होना बंद हो गया. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से लेकर विमानों के संचालन से जुड़े अफसरों व इंजिनियरों सभी में अफरातफरी मच गई. लखनऊ एयरपोर्ट के निदेशक पीके श्रीवास्तव ने हालांकि कहा कि हम डीवीओआर जल्द से जल्द ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं. किसी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान पर कोई असर नहीं पड़ा है.