मुंबई,नरगिस फाखरी का आईफा लुक सुर्खियों में रहा है। इस दौरान उनका हॉट अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जो उनके वजन पर टिप्पणी कर रहे थे। नरगिस ने वाइन कलर की ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें इंसटाग्राम पर शेयर की थी। इन तस्वीरों को देख सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनके वजन पर चर्चा शुरू कर दी। कई लोग कहने लगे कि नरगिस का वजन बढ़ गया है। एक के बाद एक लोगों के कमेंट देखकर परेशान नरगिस ने आखिरकार खुद ही खुलासा किया कि उन्होंने कितना वजन बढ़ाया है। नरगिस ने अपनी तस्वीर पर कमेंट कर बताया कि उन्होंने 40 पाउंड वजन बढ़ाया है। नरगिस के इस कमेंट का मतलब है कि उन्होंने करीब 18 किलो वजन बढ़ा लिया है। हालांकि उन्होने वजन बढ़ाने की वजह स्पष्ट नहीं की है। लेकिन इससे उन लोगों के मुंह बंद हो गए, जो वजन के लिए ट्रॉल कर रहे थे।