नई दिल्ली, जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी की गलत नीतियों के कारण जम्मू-कश्मीर जल रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि कश्मीर पर तीसरे पक्ष के दखल की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं काफी समय से कह रहा हूं कि पीएम मोदी और एनडीए की नीतियों ने कश्मीर को जला दिया है। इसके साथ ही राहुल ने कहा कि जो कहा जा रहा है कि कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान से और चीन से बात होनी चाहिए, मैं बार बार कहता हूं कि कश्मीर भारत है और भारत कश्मीर है। यह भारत का आंतरिक मामला है इस मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष के दखल की कोई जरूरत नहीं है।
राहुल बोले, पीएम मोदी की नीतियों से जल रहा जम्मू-कश्मीर
