TN में किसान हो रहे बेहाल, विधायकों ने 50 हजार रुपए तक बढ़ाई अपनी सैलरी

चैन्नई,देश के दक्षिण के राज्य तमिलनाडू में पिछले कुछ माह से किसान संघर्ष कर रहे हैं, वहीं तमिलनाडु के विधायकों ने खुद को 50 हजार रुपये की बड़ी बढ़ोत्तरी की है। इसके साथ ही उनकी महीने की सैलरी 1.05 लाख रुपये हो गई है,बता दें कि राज्य के कर्ज से परेशाना किसान सूखा झेल रहे हैं और सरकारी मदद के लिए महीनों से संघर्ष कर रहे हैं, सैलरी हाइक के अलावा विधायकों का पेंशन भी बढ़ा दिया गया है, इसे 12 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दिया गया है। वहीं लोकल एरिया फंड को भी उसी के सापेक्ष्य में बढ़ा दिया गया है, और उसे दो करोड़ से 2.6 करोड़ कर दिया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने बुधवार को इसकी घोषणा की है। बता दें कि संसद में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब समाजवादी पार्टी के सांसद रामनरेश अग्रवाल और कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने सांसदों की सैलरी बढ़ाने की मांग की, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा, भारतीय सांसदों को विश्व में सबसे कम पैसा मिलता है, इसलिए हमारी सैलरी में इजाफा होना चाहिए। इसके बाद नरेश अग्रवाल की हुई किरकिरी के बाद न्यूज चैंनल से बात करते हुए नरेश अग्रवाल ने अपनी मांग का बचाव किया,उन्होंने कहा, यदि पत्रकार और न्यायपालिका अपनी अच्छी सैलरी की मांग नहीं करेंगे तो वे भी नहीं करेंगे,उनकी सैलरी बढ़ाने में दिक्कत क्या है? यदि जज ऐसी मांग रख सकते हैं तो सांसद क्यों नहीं? हम 7वें पे कमीशन के हिसाब से सैलरी की मांग कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *