जम्मू में चल रहा है संघ का मंथन

जम्मू,जम्मू-कश्मीर की धरती पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 91 साल के इतिहास में पहली बार संघ के बड़े पदाधिकारियों की बैठक हो रही है। मंगलवार से शुरू हुई तीन दिवसीय बैठक की अगुवाई खुद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन जी भागवत कर रहे हैं।
जम्मू के अंबफला में 20 जुलाई तक चलने वाली इस गहन बैठक में सभी राज्यों के प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक, क्षेत्रीय प्रचारक एवं अखिल भारतीय कार्यकारिणी के लगभग 195 पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।
इस राष्ट्रीय बैठक में सर संघ चालक मोहन भागवत के अलावा सह-कार्यवाह भैया जी जोशी, दत्तात्रेय होसबोले, सोनी , डॉक्टर कृष्ण गोपाल, शामिल हो रहे हैं। इन के साथ ही इंद्रेश जी, मदन दास देवी समेत संघ के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राम लाल, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह और वी सतीश जैसे नेता भी हिस्सा ले रहे हैं।
जानकारी के अनुसार इस बैठक में घाटी में आतंकवाद का प्रभाव, पत्थरबाजी, सुरक्षा बलों की स्थिति, चीन और पाकिस्तान से जुड़े मसलों पर भी चर्चा हो रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को औपचारिक रूप से बैठक शुरू होने से पहले ही कई ग्रुप्स में बैठकें हो चुकी हैं। इसके लिए सर संघचालक 14 जुलाई से ही जम्मू में डेरा डाले हुए हैं और 22 जुलाई तक जम्मू में ही रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *