भोपाल, हैदराबाद, चंड़ीगढ़, गांधीनगर, दिल्ली, मुंबई और सीबीआई की फॉरेंसिक सांइस लैब की तर्ज पर मप्र में भी एफएसएल बनाने की तैयारी हो रही है। प्रदेश की रीजनल एफएसएल भोपाल में दिसंबर से डीएनए टेस्ट होगा। टेस्ट से पहले एडीजी तकनीकी सेवाएं डीसी सागर देश की टॉप 6 लैब का अध्ययन करेंगे। हाल ही में वे मुंबई की फॉरेंसिक लैब गए थे। यहां उन्होंने आधुनिक उपकरण और संसाधनों को देखा और वैज्ञानिक जांच की गति को सागर ने जाना। एडीजी तकनीकी सेवाएं डीसी सागर अगले माह चंड़ीगढ़, दिल्ली और सीबीआई की एफएसएल देखेंगे। इसके बाद वे गुजरात के गांधीनगर और हैदराबाद की लैब का अध्ययन करेंगे। इन 6 लैब की रिपोर्ट तैयार होगी जो सितंबर में डीजीपी को दी जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर आधुनिक संसाधन, वैज्ञानिक, स्टॉफ को जुटाया जाएगा।
MP में भी FSL बनाने की तैयारी को लेकर देश की टॉप 6 लैब का अध्ययन जारी
