रोपर,रोहतक जिले में जोधपुर पाली हाईवे एनएच 50 के पास पाली जिले में मौजूद मोटरसाइकिल के मंदिर में दूर-दूर से भक्तगण दर्शन करने आते हैं। देश में यह पहला ऐसा मंदिर है, जहां बाइक की पूजा होती है।
इस मंदिर को लेकर जो किस्सा है, उसके अनुसार 30 साल पहले 23 दिसंबर 1988 को ओम प्रकाश राठौर नाम के 23 वर्षीय युवक की बाइक एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी। रॉयल इनफील्ड 350 सीसी की इस बाइक को पुलिस घटनास्थल से थाने लेकर गई थी। दूसरे दिन यह बाइक थाने से गायब होकर एक्सीडेंट वाले स्थान पर पुलिस को मिली। पुलिस पुनः बाइक को थाने ले गई और इस बार पुलिस ने बाइक का पेट्रोल भी निकाल लिया और बाइक को जंजीरों से थाने में बांध दिया दूसरे दिन फिर यह गाड़ी एक्सीडेंट स्थल पर खड़ी पाई गई इसके बाद से यहां पर अदृश्य शक्ति का बाश होने की बात आसपास के क्षेत्रों में फैली। धीरे-धीरे इस बाइक की पूजा होने लगी। कुछ समय बाद भक्तों ने इसका मंदिर भी बनवा दिया।
मोटरसाइकिल का मंदिर, जहां पूजा करने दूर-दूर से आते हैं भक्तगण
