कोहिमा, नगालैंड के मुख्यमंत्री लीजीत्सू बुधवार को विधानसभा में विश्वासमत से पहले इस्तीफा दे सकते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री टी. आर. जेलियांग के नेतृत्व में सत्तारुढ़ नगा पीपल्स फ्रंट के 43 विधायकों की बगावत के बाद लीजीत्सू सरकार खतरे में है। राज्यपाल पीबी आचार्य ने उन्हें बुधवार सुबह 9.30 विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा है।
राज्यपाल का यह निर्देश गुवाहाटी हाई कोर्ट की कोहिमा बेंच के उस फैसले के थोड़ी ही देर बाद आया, जिसमें कोर्ट ने लीजीत्सू की बहुमत परीक्षण रोकने संबंधी याचिका को खारिज किया था।
इससे पहले दिन में गुवाहाटी हाई कोर्ट की कोहिमा पीठ ने लीजीत्सू की रिट याचिका ठुकरा दी जिसमें उन्होंने 15 जुलाई को विधानसभा में विश्वासमत हासिल करने के राज्यपाल के निर्देश पर रोक लगाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने 14 जुलाई को याचिका दायर की थी और अदालत ने राज्यपाल के निर्देश पर बुधवार तक रोक के लिए अंतरिम आदेश जारी किया था ताकि मामले की सुनवाई की जा सके। सुनवाई के बाद अदालत ने लीजीत्सू की ओर से दायर की गई याचिका को मंगलवार को खारिज कर दिया और 14 जुलाई के अंतरिम आदेश को भी रद्द कर दिया।