मुंबई, मंगलवार दोपहर मुंबई से करीब सौ किलोमीटर दूर खंडाला घाट के पास मुंबई-हैदराबाद एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया. इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ मगर मुंबई-पुणे के बीच रेल मार्ग बाधित हो गया है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे खंडाला घाट स्थित मंकी हिल के समीप पहाड़ी से बड़ा पत्थर रेल पटरी पर गिर गया और उस वक्त वहां से गुजर रही मुंबई-हैदराबाद एक्सप्रेस के इंजन से टकरा गया जिसके चलते इंजन पटरी से उतर गई. चूंकि घाट पर ट्रेन की रफ्तार कम रहती है इसलिए एक बड़ा हादसा टल गया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है मगर इस घटना के चलते मुंबई-पुणे रेल मार्ग अवरुद्ध हो गया है. रेलकर्मी रेल पटरी पर गिरे पत्थर को हटाने तथा रेल इंजन को पटरी पर लाने के काम में जुटे हुए हैं. समाचार लिखे जाने तक कर्जत-पुणे रेल मार्ग बंद था जिसके कारण लंबी दूरी की गाड़ियों के परिचालन पर इसका असर पड़ा.