नई दिल्ली,क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बाद अब ऑलराउंडर इरफान पठान अपनी पत्नी सफा बेग के साथ एक फोटो साझा करने के कारण ट्रोल हुए हैं। अभी कुछ दिन पहले ही इरफान ने सफा के लिए एक रोमांटिक गाना गाया था, जो काफी वायरल हुआ था और लोगों ने इरफान के इस रोमांटिक अंदाज को खासा पसंद भी किया था। इसके बाद इरफान ने अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर वह निशाने पर आये। जहां उनके रोमांटिक अंदाज को लोगों ने सराहा। वहीं दूसरी ओर पत्नी के साथ साझा इस तस्वीर पर कुछ लोग भड़क गए।
इस तस्वीर में इरफान की पत्नी सफा ने हिजाब पहना हुआ है और हाथों से अपना चेहरा छिपाया हुआ है। इस तस्वीर पर बहुत से लोगों ने कमेंट किए। कुछ यूजर्स ने इरफान की इस तस्वीर पर उन्हें ट्रोल कर दिया।
वहीं फेसबुक पर कमेंट आने के बाद इरफान ने टि्वटर पर दोबारा वही तस्वीर शेयर करते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। तस्वीर शेयर करते हुए इरफान ने लिखा कि- कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है।
पठान और उनकी पत्नी सफा बेग की इस तस्वीर पर कुछ यूजर्स उन्हें धर्म और मजहब की दुहाई दे रहे हैं
बता दें कि इरफान ने सफा बेग से शादी की है, जो एक मॉडल हैं। इरफान दिसंबर में एक बेटे के पिता बने थे।
गौरतलब है कि इससे पहले क्रिकेटर शमी को भी उनकी पत्नी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए ट्रोल किया गया था।