ग्वालियर,अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता में पंजाब नेशनल बैंक दिल्ली की टीम ने साउथ सेंटर हैदराबाद की टीम को 3-1 से हराकर विजयश्री प्राप्त की. विजेता टीम को 3 लाख रूपए और उपविजेता टीम को 2 लाख रूपए की राशि का पुरस्कार प्रदान किया गया.
प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि हॉकी खेल में ग्वालियर का स्वर्णिम इतिहास रहा है. ग्वालियर के खिलाडिय़ों ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. ग्वालियर नगर निगम सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन कर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष यह प्रतियोगिता 80वीं प्रतियोगिता है. उन्होंने कहा कि नगर निगम खेलों के प्रोत्साहन हेतु सालभर प्रतियोगितायें आयोजित करता है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं में खेल के प्रति रूचि बढ़ती है.