इस्लामाबाद,सोमवार को भारत की ओर से पाक के सीजफायर का जबाव देना हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान को मंहगा साबित हुआ। पाकिस्तान की सेना ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से हुई संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना में भारतीय सैनिकों ने उनके वाहन पर गोलीबारी की जिसके कारण उनके चार जवान नदी में डूब गए। पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में मुज्जफराबाद से 73 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आठ मुकाम में नीलम नदी के पास चल रहे वाहन को निशाना बनाया गया। गफूर ने बताया कि गोलीबारी से वाहन नदी में गिर गया और नियंत्रण रेखा संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना में चार सैनिक मारे गए। उन्होंने बताया कि एक सैनिक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि चार में से तीन की खोज जारी है।बात दे कि पहले भी कई बार पाक के द्वारा सीजफायर का उल्लघंन किया जाता रहा हैं इसके बाद भारत के द्वारा हुई जबावी कायर्वाही में सबसे ज्यादा नुकसान पाक को ही होता हैं बावजूद इसके पाक रह-रहकर सीमा पर गोलीबारी करने से बाज नहीं आता है।
भारतीय सेना की गोलीबारी से नदी में गिरी पाक सेना की गाड़ी, 4 सैनिक डूबे
