नई दिल्ली,केन्द्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की संख्या घटाकर 12 तक सीमित करने की योजना बना रही है। सरकार इससे जुड़े एक एजेंडे पर काम कर रही है। जिसके मुताबिक सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की संख्या घटाने के साथ ही 3-4 ग्लोबल लैवल के बैंक तैयार करने की योजना बना रही है। एक अधिकारी ने बताया कि 21 पब्लिक सैक्टर बैंकों को मध्य अवधि में 10 से 12 में समेट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि थ्री-टायर स्ट्रक्चर के हिसाब से 3 से 4 ऐसे बैंक बनाए जाएंगे जो भारतीय स्टेट बैंक जितने बड़े होंगे। उस अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि क्षेत्र संबंधी बैंक जैसे कि पंजाब और सिंध बैंक व आंध्रा बैंक स्वतंत्र बैंक के तौर पर काम करते रहेंगे। इसके अलावा कुछ मिड-लैंडर्स भी अपने ऑप्रेशन चलाते रहेंगे।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या घटाएगी सरकार
