नदी नाले उफनाए,बाढ़ की चपेट में आये लोगों को रेस्क्यू कर बचाया

मण्डला, धीरे धीरे ही सही मानसूनी बारशि ने अपनी रफ्तार लगभग पकड़ ली है। बीते दो दिनों से हल्की फुल्की ही सही पर लगातार बारिश हो रही है। अब तक हुयी बारिश के आंकड़ों में हमारा जिला पिछले साल के मुकाबले कम बारिश वाला जिला बना है। किसान भी मात्र इतनी वर्षा से खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक हमारे जिले में पिछले वर्ष के मुकाबले आधी वर्षा भी नहीं हुयी है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अब तक 252.5 मिमी वर्षा इस वर्ष दर्ज की गयी है जबकि पिछले वर्ष इसी तिथि तक 565.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी थी अर्थात पिछले वर्ष के मुकाबले आधी वर्षा अब तक हुयी है। वहीं कृषि विभाग दावा कर रहा है कि अब तक 95 प्रतिशत बोवनी कर ली गयी है। विगत दो दिनों से झमाझम बारिश तो नहीं हुयी पर हल्की फुल्की बारिश लगातार क्रम से होती रही जिसके कारण आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे नदी नाले उफान पर आ गये और इससे नर्मदा का जल स्तर काफी तेजी से बढ़ गया है। रविवार को नर्मदा के छोटे रपटा में जल स्तर पहुंच गया था पुल के ऊपर से पानी बह रहा था। अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण पर्यटन स्थल सहस्त्र धारा में घूमने गये कुछ लोग बाढ़ की चपेट में आ गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक चौपहिया और एक दोपहिया वाहन सहस्त्र धारा में आई बाढ़ से वहां फस गया था जिन्हें निकालने का काम देर रात तक किया जाता रहा। रेस्क्यू ऑपरेशन पुलिस व प्रशासन के द्वारा चलाया गया जिसमें समाचार लिखे जाने तक वाहनों को निकाले जाने की सूचना नहीं मिल सकी है। बारिश के चलते नदी नालों का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ा है जिसके कारण रविवार की सुबह से लेकर शाम तक कई सड़क मार्ग बाधित रहे। मण्डला, डिन्डौरी मुख्यमार्ग में ग्राम पटपरा के समीप स्थित नाले का जल स्तर बढ़ जाने से सड़क मार्ग बाधित रहा वहीं इसी मार्ग पर ग्राम खाल्हे गिठौरी में पुलिया पर जलस्तर बढ़ जाने से मार्ग बाधित रहा। वहीं मण्डला घुघरी मार्ग पर गुरबनी नाले का जलस्तर बढ़ने से कुछ घण्टों के लिये यह मार्ग भी बाधित रहा परंतु देर शाम तक सभी मार्ग खुल गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *