नई दिल्ली, जल संसाधन और नदी विकास मंत्री उमा भारती ने आज कहा कि नदी जोड़ो योजना में केन-बेतवा परियोजना पर इसी साल काम शुरू हो जाएगा और इसके लिए वित्त मंत्रालय से निधि आवंटन प्रणाली में बदलाव करने का अनुरोध किया गया है.
सुश्री भारती ने जल संरक्षण में जन भागीदारी सुनिश्चित करने तथा जल संरक्षण के बेहतर उपाय खोजने के लिए यहां राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित‘जल मंथन-3’कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि केन और बेतवा नदियों को जोडऩे के लिए सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लिए गए हैं. वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने इस परियोजना के लिए जो अड़चनेेे लगायी थीं उनका निदान हो चुका है मंत्रालय से इसके निर्माण की अनुमति मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि इस परियोजना को नीति आयोग ने राज्य और केंद्र सरकार की 40 और 60 प्रतिशत की भागीदारी से निर्मित होने वाली परियोजना की श्रेणी में डाल दिया है.