न्यूजीलैंड को हरा टीम इंडिया ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

डर्बी, आईसीसी महिला विश्व कप के ‘करो या मरो’ वाले मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 186 रनों के बड़े अंतर से हराकर शान से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। राजेश्वरी गायकवाड़ (7.3ओवर 15 रन और 5 विकेट) की घातक गेंदबाजी और कप्तान मिताली राज (109), हरमनप्रीत कौर ने 60 और वेदा कृष्णामूर्ति की 70 रनों की तेज तरार्र पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 186 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। टॉस हारकर पहले टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 266 रन बनाए और बाद में राजेश्वरी गायकवाड़ के 5 और शिखा शर्मा के 2 विकेट की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 25.3 ओवरों में 79 पर समेटकर भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बेहतरीन गेंदबाजी के चलते राजेश्वरी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
भारत की ओर से राजेश्वरी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7.3 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि दीप्ति शर्मा ने 06ओवर में 26 देकर 2 विकेट लिए। वहीं झूलन गोस्वामी, शिखा पांडेय और पूनम यादव ने एक एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को दूसरे ही ओवर में बेट्स के तौर पर पहला झटका लगा । शिखा पांडे की गेंद पर बेट्स(1) रन बनाकर कैच आउट हुईं। उसके बाद 5 रन बनाकर प्रीस्ट पवेलियन लौट गईं। 10.3 ओवर में न्यूजीलैंड को केटी के रूप में तीसरा झटका लगा। केटी 12 रन बनाकर आउट हुईं। 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर न्यूजीलैंड को चौथा झटका लगा और एमी 24 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। उसके बाद दीप्ति शर्मा ने न्यूजीलैंड का पांचवा विकेट झटका और परकिंस 1 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। 19वें ओवर में लगा न्यूजीलैेड को छटा झटका, डिवाइन 7 रन बनाकर आउट।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने 21 रनों पर ही अपने दो अहम विकेट खो दिए थे। पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाली पूनम राउत 4 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुईं। वहीं, सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक बार फिर बल्ले से नाकाम रहीं और महज 13 रन ही बना सकी। इसके बाद मिताली और हरमनप्रीत ने तीसरे विकेट के लिए 132 रनों की शतकीय साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 153 तक पहुंचाया। 90 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाने वाली हरमनप्रीत, लेघ कास्पेरेक का शिकार हुईं।
7 गेंदों का सामना करने के बाद भी दीप्ति शर्मा खाता नहीं खोल पाईं। उनके रूप में भारत ने अपना चौथा विकेट खोया। मिताली को फिर वेदा का साथ मिला। मिताली थोड़ा धीमा खेल रही थीं तो वेदा ने तेजी से रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और 7 चौके लगाए। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 108 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत स्कोर दिया। दोनों खिलाड़ी आखिरी ओवर में आउट हुईं।न्यूजीलैंड की ओर से लीघ कास्पेरेक ने 3 विकेट लिये जबकि हेनान रोवे ने 2 और ली तामुहु ने 1 विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *