नई दिल्ली, राष्ट्रपति चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एक ही टेबल पर अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे| मतदान पत्र से लेकर उसे डिब्बे में डालने से पहले की सारी प्रक्रिया टेबल नं. 6 पर होगी। यह मतदान संसद भवन में स्थित कमरा नं. 62 में किया जाएगा। नए राष्ट्रपति के लिए 17 जुलाई को सुबह दस बजे से मतदान शुरू होगा। संसद भवन से लेकर देश की तमाम विधानसभाओं में मतदान सायं पांच बजे तक चलेगा। मतों की गिनती 20 जुलाई को सुबह दस बजे संसद के कमरा नंबर 62 में शुरू होगी। विधानसभाओं में भी मतों की गिनती जारी रहेगी। राष्ट्रपति चुनाव में मतों की संख्या कम होती है, इसलिए उम्मीद है कि दोपहर तक नतीजे आ जाएगें|
एक ही मेज पर मतदान करेंगे मोदी व सोनिया
