नई दिल्ली, केंद्र सरकार देश में हर 50 किमी की दूरी पर एक पासपोर्ट केंद्र स्थापित करने की दिशा में काम कर रही है। यह सुविधा शीघ्र ही शुरू हो जाएगी।
विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने शनिवार को उत्तरी कोलकाता के बीडान स्ट्रीट डाकघर में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। इसी दौरान उन्होंने नाडिया जिले के किशननगर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक अन्य पीओपीएसके का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेशमंत्री सुषमा स्वराज का नजरिया है कि हर आदमी पासपोर्ट सुविधा तक पहुंच हासिल कर सके। इसके लिए भविष्य में हर 50 किमी की दूरी पर एक पासपोर्ट केंद्र होगा। अकबर ने कहा कि एक समय था जब लोग पासपोर्ट की तलाश में थे, अब सरकार चाहती है कि पासपोर्ट ऑफिस अपने नागरिकों की तलाश करें। पासपोर्ट कार्यालय अब ऐसी जगहों पर भी खुलेंगे, जहां पहले कभी कल्पना भी नहीं की गई थी। डेढ़ वर्ष पहले शुरू हुई यह परियोजना अब तेजी से आगे बढ़ रही है।
अब 50 किमी के भीतर होगा पासपोर्ट सेवा केंद्र
