मंडला, इंसानों के बीच प्रेम त्रिकोण के आपने कई मामले सुने होंगे, देखे होंगे, लेकिन यह खबर जंगल से आई है। राष्ट्रीय पशु बाघ भी प्रेम से नहीं बच पाया। प्रेम तो ठीक था, लेकिन एक बाघिन पर दो बाघों का दिल आना खतरनाक हो गया। यह मामला मध्य प्रदेश के मंडला जिले में स्थित कान्हा नेशनल पार्क का है। अफसर भी बाघों के इस प्रेम त्रिकोण को देखकर अचंभित हैं। अफसर चिंतित भी हैं क्योंकि दोनों बाघों में कई बार लड़ाई हो चुकी है, लेकिन गनीमत रहा कि यह लड़ाई जानलेवा साबित नहीं हुई। अमूमन बाघों ऐसे संघर्षों में जान जाने का खतरा रहता है।
यह है पूरी कहानी
बताया जा रहा है कि बाघ टी-29 और टी-30 के एक साथ कदमताल करने के कारण पार्क प्रबंधन अलर्ट है। माना जा रहा है कि शायद वे एक दूसरे की ताकत का अंदाज लगा रहे हैं। जून में बाघिन टी-31 को लेकर दोनों अपनी रहवास इलाके से बाहर आए थे। कहीं ये दोनों बाघ का आपस में कोई संबंध तो नहीं है जिस वजह से इन दोनों ने एक दूसरे पर कोई जानलेवा हमला नहीं किया। इसका पता लगाने के लिये पार्क प्रबंधन ने दोनों बाघों का डीएनए टेस्ट कराएगा। बाघिन ने अपने शावकों को बचाने के लिये झूठा संभोग (फाल्स मेटिंग) का सहारा लिया ताकि बाघों से अपने शावकों को बचाया जा सके।
एक बाघिन पर आया दो बाघों का दिल, हुआ पंगा,कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में सामने आया प्रेम त्रिकोण
