बेंगलुरु, एआईएडीएमके प्रमुख शशिकला की जेल में शाही खातिरदारी किए जाने की बात सार्वजनिक करने वाली पुलिस उप-महानिरीक्षक रुपा को कर्नाटक सरकार ने नोटिस थमा दिया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस उप-महानिरीक्षक रुपा ने बेंगलुरु जेल में भ्रष्टाचार के मामले को उजागर किया था। राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इस मामले को मीडिया में ले जाने से रूपा से खासे खफा बताए जाते हैं। दूसरी ओर रूपा का कहना है कि भ्रष्टाचार के मामले को उजागर करने पर उन्हें निशाना बनाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
पुलिस उप-महानिरीक्षक रुपा को प्रशासनिक अधिकारी के नियमों के उल्लंघन के आधार पर नोटिस जारी किया गया है। रूपा ने दावा किया कि जेल अधिकारियों ने शशिकला को जेल में सुविधाएं देने के बदले दो करोड़ रुपए की रिश्वत ली गई है। रूपा ने कहा रिश्वत लेने वालों में उनके वरिष्ठ अधिकारी एचएन सत्यनारायण राव भी शामिल हैं। रूपा का यह बयान मीडिया में आते ही चर्चा का विषय बन गया। इसके बाद जेल प्रशासन के साथ-साथ कर्नाटक सरकार पर भी सवाल उठाए जाने लगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस मामले की जांच के लिए अवकाशप्राप्त प्रशासनिक अधिकारी विनय कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी एक सप्ताह में अपनी प्राथमिक रिपोर्ट देगी, जबकि विस्तृत जांच के बाद अंतिम रिपोर्ट एक माह में देनी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रूपा स्वयं भी इस मामले से संबंधित अपनी एक अन्य रिपोर्ट सरकार को सौंपने वाली हैं।
जेल में शशिकला की खातिरदारी का राज खोलने वाली पुलिस अधिकारी को नोटिस
