मुम्बई, भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि महिला क्रिकेट में 6000 एकदिवसीय रन बनाकर विश्वव रिकार्ड बनाने वाली मिताली राज की तुलना सचिन तेंदुलकर से करना ठीक नहीं हैं। गावस्कर का कहना है कि मिताली की तुलना सचिन से नहीं होनी चाहिए। गावस्कर ने कहा कि मिताली राज अपने आप में एक प्रेरणा है और उन्होंने अपने आप को एक ऐसी जगह पर पहुंचाया है, जिसका हमें जश्न मनाना चाहिए। मिताली ने अपने करियर में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और उन्होंने अपने को इस काबिल बनाया है कि उनकी तुलना किसी पुरूष क्रिकेटर से नहीं होनी चाहिए। मिताली के क्रिकेट करियर की बात करें तो इन्होंने 16 साल की उम्र में एकदिवसीय डेब्यू किया था और पहले ही मैच में आयरलैंड के खिलाफ 114 रनों की शानदार पारी खेली थी। मिताली ने अभी तक भारत के लिए 183 एकदिवसीय खेले हैं और 6028 रन बनाए हैं।