भोपाल,गुरुवार रात मध्यप्रदेश में भारतीय पुलिस सेवा के 71 अधिकारीयों के तबादले किये हैं। इसमें कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ ही रेंज के आईजी और डीआईजी स्थानांतरित हुए है. भोपाल में संतोष कुमार सिंह को नया डीआईजी बनाया गया है। जबकि रमन सिंह सिकरवार को उज्जैन रेंज का डीआईजी बनाया गया है। सरकार ने दो रेंज के आईजी और 20 जिलों के एसपी बदले है। जिन जिलों में एसपी बदले है,उनमें उज्जैन,दमोह,श्योपुर,सतना,हरदा,दतिया,शाजापुर,टीकमगढ़ ,विदिशा,कटनी,सागर,सिवनी ,नरसिंघपुर ,बैतूल,रीवा,मुरैना,जबलपुर व कटनी प्रमुख है। पूरी सूची इस प्रकार है।