लखनऊ, यूपी के चरखारी से बीजेपी विधायक बृजभूषण सिंह उर्फ गुड्डू राजपूत ने धमकाया है कि अगर अयोध्या में राममंदिर निर्माण की राह में मुस्लिम आड़े आते हैं तो वह मुस्लिमों को मक्का-मदीना नहीं जाने देंगे।
बृजभूषण राजपूत ने कहा, ‘सरकार हज यात्रा पर सब्सिडी देती है..हम इनकी हज यात्रा का विरोध नहीं करते बल्कि हज पर जाने वालों का माला पहनाकर स्वागत करते हैं…अगर हम ऐसा करते हैं तो क्या इनका फर्ज नहीं है कि ये भी हमारे अराध्य देव श्रीराम का मंदिर बनने दे..श्रीराम का मंदिर बनना चाहिए।’ विधायक ने कहा, ‘आने वाले वक्त में हम सभी 100 करोड़ हिंदू एक होकर भगवान राम का मंदिर निश्चित तौर पर बनाएंगे। हिंदुओं को राम मंदिर के लिए संकल्प लेना होगा। मुस्लिम समाज ने रूकावट पैदा की तो मुस्लिमों को भी मक्का-मदीना जाने से रोकने का काम आपका विधायक गुड्डू राजपूत करेगा। इन लोगों के खिलाफ हम लोग आवाज बुलंद नहीं करते, हर चीज में इनका साथ देते हैं लेकिन ये लोग हिंदुओं के हर त्योहार में बाधा डालने की कोशिश करते हैं। बृजभूषण राजपूत ने हज सब्सिडी पर सवाल उठाते हुए इसे बंद करने की मांग की।