अलवर,जिले के मालाखेड़ा थाना इलाके के खारढा गांव में दो दोस्तों ने शराब पीकर अपने ही दोस्त की हत्या कर डाली। इस मामले में पुलिस ने दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार खारढा गांव का रहने वाला 15 वर्षीय राकेश गुल्ला लापता था। सोमवार को परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई और हत्या की आशंका जाहिर की। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का 8 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने देर रात मृतक के शव को कुए से बरामद कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक राकेश कुमार घर से एक हजार रुपए लेकर मालाखेड़ा कपड़े खरीदने के लिए आया था। रास्ते में उन्होंने राकेश को साथ लेकर पहले शराब पी और उसके बाद मीट बनवाया। मीट के पैसे देने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद उन्होंने राकेश के साथ मारपीट की, जिससे उसके मुंह से खून आने लगा। मामला गंभीर होता देख उन्होंने उसे मोटर साइकिल पर पटककर राजगढ़ क्षेत्र के पाड़ा गांव के समीप सूखे कुएं में धकेल दिया और घर आकर के सो गए ।
दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे को उतारा मौत के घाट
