पनवेल,पहली बार अस्तित्व में आई पनवेल महानगरपालिका की पहली महापौर बनने का गौरव डॉक्टर कविता किशोर चौतमल ने हासिल किया है. बता दें कि हाल ही में हुए पनवेल मनपा की 78 सीटों के चुनाव में भाजपा ने 51 सीटें जीतकर स्पष्ट जनादेश पा लिया. भाजपा ने महापौर पद के लिए कविता चौतमल तथा उप महापौर पद के लिए चारुशिला घरत को उम्मीदवार घोषित किया. सोमवार को हुए चुनाव में कविता तथा चारुशिला को उस वक्त निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया जब शेकाप आघाडी के उम्मीदवारों द्वारा ऐन वक्त पर अपना नामांकन वापस ले लिया गया.
पनवेल की महापौर बनी कविता चौतमल
