श्रीनगर,जम्मू-कश्मीर राज्य मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार से कहा है कि वह उस नागरिक को 10 लाख रुपए का मुआवजा दें, जिसे सेना ने पत्थरबाजी दौरान जीप के आगे बांधा था। कमीशन की तरफ से सोमवार दोपहर जारी निर्देश में इस शख्स को मानव ढाल (ह्यूमन शील्ड) कहा गया है। सेना प्रमुख ने शख्स को जीप से बांधने का फैसला लेने वाले मेजर लीतुल गोगोई को अवॉर्ड भी दिया था। कश्मीर के बीड़वाह में नौ अप्रैल को चुनाव के दौरान जब हालात बेकाबू हो गए थे तो कर्नल रैंक के अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसी के चलते मेजर गोगोई ने कश्मीरी शख्स को जीप से बांधा और मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल किया था।
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने जीप से बांधने की फोटो और वीडियो को ट्वीट किया था। इसके बाद इस पर बहस शुरू हो गई थी।
जीप से बांधे गए शख्स को 10 लाख का हर्जाना दें
