बार्सिलोना में ही रहेंगे स्टार स्ट्राइकर मैसी

बार्सिलोना,स्टार स्ट्राइकर लियोनन मैसी साल 2021 तक बार्सिलोना में ही बने रहेंगे। इसके लिए मैसी ने स्पेनिश क्लब के साथ 17 अरब रुपयों का भारी भरकम करार किया है। मेसी ने अब तक बार्सिलोना के साथ ही अपना पूरा पेशेवर करियर बिताया है और टीम को कई यादगार सफलताएं दिलाई हैं। 30 वर्षीय स्ट्राइकर अब 30 जून, 2021 तक बार्सिलोना के साथ बने रहेंगे।
17 अरब रुपयों का करार
क्लब ने  कैंप नाऊ में यह घोषणा की। मेसी सत्र से पूर्व करार पर हस्ताक्षर करेंगे। यह उनका नौवां पेशेवर करार है। मेसी पिछले शुक्रवार को ही अपने गृहनगर रोसेरियो में बचपन की दोस्त एंटोनेला रोकुजो के साथ विवाह बंधन में बंधे थे और हनीमून मना रहे हैं। उनकी शादी में सिंगर शकीरा सहित कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुईं थीं।
क्लब ने शानदार खिलाड़ी बताया
क्लब ने बयान में कहा, ’क्लब करार के बढ़ने और मेसी की प्रतिबद्धता से बेहद खुश है। वह इतिहास के सबसे शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने बार्सिलोना के साथ ही अपना पूरा पेशेवर करियर बिताया है और टीम को कई यादगार जीत दिलाई।’ वह 2004 में बार्सिलोना क्लब से जुड़े थे।
आयकर विवाद से उठे थे सवाल
इससे पहले स्पेन में आयकर विवाद में आरोपी बनाये जाने के बाद मेसी ने क्लब से नाराजगी जताई थी और माना जा रहा था कि वह किसी और क्लब में जा सकते हैं पर अब यह आशंका दूर हो गयी है।
मेसी के आंकड़े
263 मिलियन डॉलर (लगभग 17 अरब रुपये) का नया करार हुआ है मेसी और बार्सिलोना के बीच।
05 बार रिकॉर्ड विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर (बैलोन डियोर) का खिताब जीत चुके हैं।
08 बार ला लीगा, चार बार चैंपियंस लीग और पांच बार कोपा डेले रे खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं।
507 रिकॉर्ड गोल 583 मैचों में बार्सिलोना के लिए दाग चुके हैं मेसी।
349 रिकॉर्ड गोल ला लीगा (स्पेनिश लीग) में कर चुके हैं अर्जेटीनी स्टार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *