भोपाल, राजधानी के टीटी नगर इलाके में स्थित डिपो चौराहे पर शनिवार शाम उस समय दहशत फैल गई जब पांच बदमाशो ने एक युवक की भरे बाज़ार धारदार हथियारों को गोदकर हत्या कर दी । युवक की लाश डिपो चौराहा स्थित यूनिक कॉलेज के सामने स्थित इंद्रप्रस्थ दुकान के पास बरामद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रफीक खान पिता नवाब उम्र 21 वर्ष निवासी रोशनपुरा झुग्गी के रूप में हुई है। वह पुताई का काम करता था । आशंका है कि रफीक की हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गई है। रफीक की हत्या किसने की है, टीटी नगर पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जहांगीराबाद निवासी पांच संदिग्धों की पहचान की गई है। संदिग्धों की तलाश जारी है।
TT Nagar इलाके में दिन दहाड़े युवक की धारदार हथियारों से हत्या
