उज्जैन,लड़की भगाने को लेकर किसानों के दो गुटों में जमकर झगड़ा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई वहीं कई लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों में तकरार इतना बढ़ गई कि लाठी-डंडे से लेकर ट्रैक्टर से एक-दूसरे को रौंदने का प्रयास करने लगे। बाद में पुलिस के दखल से बात सम्भली। बड़नगर तहसील के गांव लिखोदा में किसानों के दो गुट इस लिए एक दूसरे से उलझ पड़े क्योंकि लिखोदा गांव की एक युवती का यहीं के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिससे परिजन खफा थे । जिससे युवक-युवती के आपस में मेलजोल पर रार बढ़ी और देखते ही देखते ये मारपीट में बदल गई। इस घटना पर बड़नगर पुलिस ने एक पक्ष के करीब 10 और दूसरे पक्ष के पांच लोगों पर केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।