इंदौर,राजगढ़,धार-मनावर के सोने-चांदी और कॉटन कारोबारी के यहां आयकर का छापा 

 

इंदौर, आयकर विभाग की टीम ने राजगढ़,इंदौर,धार और मनावर कसबे में सोना-चांदी और कॉटन कारोबारी के एक साथ 12 ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा मारा है। इंदौर में कॉटन कारोबारी के तीन तो राजगढ़ सोना-चांदी के 4 प्रतिष्ठानों पर छापा मारा गया है। आज सबेरे 28 गाड़ियों से आये 70 अधिकारियों ने मनावर आकर छापे की कार्रवाई की। मनावर में जिन प्रमुख कारोबारियों के यहां जांच-पड़ताल हुई उनमें आरसी जैन, प्रॉपर्टी ब्रोकर अमित शर्मा, राजेश शर्मा, कालू उर्फ बब्बू टेलर, जहीर शेख, पंकज गोधा और क्रिकेट सट्टे के कारोबार से जुड़े रहे गोलू पहाड़िया शामिल है। आयकर विभाग की टीम ने इनके घरों, दुकानों, कार्यालयों समेत एक पेट्रोल पंप पर छापा डाला। फिलहाल कारोबारियों की अवैध संपत्ति और टैक्स चोरी की गणना की जा रही है। जो दस्तावेज और बैंक खातों का पता चला है,उसकी पड़ताल की जा रही है। उधर, राजगढ़ में सोने-चांदी के व्यवसाय से जुड़े जिन दुकानों पर छापा पड़ा है, उनमें कांतिलाल शांतिलाल ज्वेलर्स, एमवी ज्वेलर्स, केसर ज्वेलर्स और एसवी ज्वेलर्स प्रमुख हैं। राजगढ़ में सुबह 10 बजे से सुभाष मार्ग स्थित 3 प्रतिष्ठानों पर देर रात तक कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *