भोपाल, मप्र की राजधानी भोपाल में एक बार फिर से पोस्टरवार शुरू हुआ यहां की पुरानी विधानसभा के भवन मिंटो हॉल के बाहर शनिवार को किन्हीं लोगों के द्वारा वक्फ बोर्ड हटाओ भारत बचाओ के पोस्टर लगा दिए गए।
हालांकि पोस्टर पर किसी व्यक्ति या संस्था का नाम नहीं है। जिससे यह पता नहीं चल सका है कि ये पोस्टर किसने लगाए हैं। इस बीच पुलिस पोस्टर लगाने वालों के बारे में पड़ताल कर रही है। उसने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज मांगे है। हालाँकि इसके पहले भोपाल में ही हिंदू संगठनों ने पोस्टर लगाकर सनातन धर्मावलम्बियों से सिर्फ हिंदू दुकानदारों से ही सामान खरीदेने की अपील की थी।