रीवा, पश्चिम मध्य रेलवे ने फिलहाल रीवा और गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रेनों का संचालन टाल दिया है। कल एक दिसंबर से रीवा और गोविंदगढ़ के बीच करीब 20 किमी के रुट पर नियमित पैसेंजर ट्रेन शुरू होनी थी। जिसके तहत बिलाससुपर-रीवा के रैक से ही इसे गोविंदगढ़ तक चलाना था। लेकिन कतिपय कारणों के चलते इसकी पुनः समीक्षा कर नया कार्यक्रम बनाया जायेगा। जैसा कि पता है। ललितपुर से सिंगरौली वाया खजुराहो-सतना रेल परियोजना के तहत रीवा जिले के अंतर्गत आ रहे दो स्टेशनों सिलपरा व गोविन्दगढ़ का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। कुल मिलाकर इस रुट में आ रहे 11 स्टेशनों में से चार रेलवे स्टेशन सिलपरा, गोविन्दगढ़, बघवार और रामपुर नैकिन का निर्माण पूरा हो चुका है। जबकि चुरहट रेलवे स्टेशन का करीब 30 फीसद काम बाकी है। जब्कि चार रेलवे स्टेशन का निर्माण का काम या तो शुरू नहीं हुआ है या फिर शुरूआती दौर में है। उधर,गोविंदगढ़ और सिलपरा स्टेशन को कोड भी जारी कर दिए गए थे। इसी बीच रीवा से गोविन्दगढ़ के बीच पैसेंजर ट्रेन चलाने का आदेश भी जारी हुआ लेकिन इसे अब रद्द किया गया है। अनुमान है कि अगले साल जून तक सीधी रेलवे स्टेशन तक का काम पूरा हो जाने पर इस रुट पर एक साथ ट्रेन का संचालन शुरू करने पर मंथन हो रहा है। जिसके बाद रीवा से गोविंदगढ़ होते हुए सीधी तक भोपाल की कनेक्टिविटी के साथ यह मार्ग शुरू होगा।