भोपाल, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच C-11 की स्प्रिंग टूट जाने की वजह से सोमवार को यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा उन्हें करीब 10 घंटे 48 मिनट का इंतजार करने के बाद यात्रा शुरू कर सके। दरअसल,वंदे भारत जब रविवार को हजरत निजामुद्दीन से रात 10:16 बजे वापस भोपाल लौटी तो कोच नंबर C-11 की स्प्रिंग टूटी होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद रानी कमलापति स्थित यार्ड में इसका मेंटेनेंस शुरू किया गया। जो दोपहर बाद पूरा हुआ जिसके बाद ट्रेन को दिल्ली की ओर रवाना किया जा सका। वंदेभारत को गंतव्य की ओर रवाना होने हुई देरी के बाद मंगलवार को दिल्ली की जाने वाली ट्रेन को निरस्त किया गया है। यह ट्रेन अब यहां से बुधवार सबेरे जाएगी।