जबलपुर,आरबीएल बैंक के खिलाफ मदन महल थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रशासनिक अधिकारी रवि राव की शिकायत पर दर्ज किया गया है। उनका कहना है बैंक ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड की अनुमति लिए बगैर ही 20 करोड़ रुपए के बचत खाते को चालू खाते में बदल दिया, जिससे उसे 1.32 करोड़ रुपए के बजाय केवल 56 लाख रुपए का ब्याज मिला। इस बीच इस मामले में बैंक के टास्क मैनेजर कुमार मयंक को इस गड़बड़ी का जिम्मेदार समझा गया है। दरअसल, 2022 में आरबीएल बैंक के प्रतिनिधि जबलपुर स्मार्ट सिटी के कार्यालय आए थे, और उन्होंने बचत खाते पर 6.25% ब्याज देने का वादा किया था। इसी वजह से बैंक में खाता खोला और 20 करोड़ रुपए जमा किए थे।