इंदौर,राज्य की औद्योगिक राजधानी इंदौर में करीब दस साल पहले बने BRTS को तोडा जायेगा। यह कॉरिडोर एबी रोड पर राजीव गांधी प्रतिमा से लेकर निंरजनपुर तक करीब 11.5 किमी में बना है। जिसमें सिर्फ बसों का ही आना-जाना होता है। दरअसल,बीआरटीएस की वजह से जनता को काफी समय से घंटों जाम में फंसा रह कर परेशान होन पड़ रहा है। बीआरटीएस से होने वाली दिक्क्तों पर हाईकोर्ट में दो याचिकाएं विचाराधीन है। जिस पर सरकार को पक्ष रखना है। इसी संदर्भ में आज इंदौर आये मुख्यमंत्री मोहन यादव से जब इस बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे हटाने की बात कहते हुए इस अनुरूप हाईकोर्ट में जबाब दाखिल करने की बात कही। इधर,इंदौर में तक़रीबन दस साल पहले 300 करोड़ से 11.5 किलोमीटर लम्बा 12 स्टेशन का बीआरटीएस कॉरिडोर बनाया गया था जिसमें 30 से ज्यादा बसें चल रही हैं। जो कि लगातार जाम की वजह बन रहा था।