मैं मैच जीत सकता हूं ये अब एक वास्तविकता

डरबन,विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा कि मैं जानता हूं कि मैं टीम के लिए अच्छा और उपयोगी योगदान दे सकता हूं। मैं मैच जीत सकता हूं ये भी एक वास्तविकता है। उन्होंने कहा पिछले समय में बहुत सारे उतार-चढ़ाव रहे पर वास्तव में उसका प्रभाव अच्छा हुआ है। गौरतलब है सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन कर 50 गेंद पर 107 रन की पारी खेली जिसके बूते भारत ने 61 रन से मैच जीता। जिसके बाद उन्होंने कहा कि, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शुरू में मिली असफलताओं की वजह से उन्हें स्वयं की क्षमता पर संदेह हो गया था लेकिन कप्तान और कोच के समर्थन से वह मजबूत वापसी करने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि मैं अपने आप से बात करता था की संजू, क्या आप अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए नहीं बने हैं? उन्होंने कहा मुझे अक्सर लगता कि मैं आईपीएल में अच्छा कर रहा हूँ तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर सकता ? इसलिए मेरे मन में ऐसे बहुत सारे सवाल उठ रहे थे। लेकिन इतने सालों के अनुभव के बाद मुझे पता था कि मैं क्या अच्छा कर सकता हूं और अब मुझे उससे बेहद ख़ुशी हो रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *