ग्वालियर,कूनो राष्ट्रीय उद्यान में दक्षिण अफ्रीका से आये एक और चीता, तेजस की मौत का मामला सामने आया है। इसके पहले तीन चीतों और तीन शावकों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है तेजस को घायल अवस्था मे मिलने पर उसका वन्य प्राणी विशेषज्ञों की निगरानी में इलाज चल रहा था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। तेजस की मौत का मामला उद्यान में दो और चीतों को जंगल में छोड़े जाने के कुछ घंटों बाद सामने आया।
इस बीच दो नर चीतों, प्रभाष और पावक को सोमवार को जंगल में छोड़ा गया था। कुल मिलकर कूनों में आठ नामीबियाई चीते, जिनमें पांच मादा और तीन नर चीतों को लाकर भारत में इनकी तादाद बढ़ाने की एक महत्वाकांक्षी शुरू हुई थी। इधर,इसी साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से बारह और चीते – सात नर और पांच मादा चीते लाए गए थे।