खंडवा,पूर्व कांग्रेसाध्यक्ष राहुल गाँधी की भारत जोडो पद यात्रा मप्र प्रवास के दूसरे दिन आज सबेरे खंडवा जिले के बोरगांव बुजुर्ग से शुरू होकर छैगांव माखन तक जा रही है। सात सितम्बर को तमिलनाडु से शुरू हुई पदयात्रा के 78 वे दिन पहली बार पार्टी महासचिव और राहुल की बहन प्रियंका गाँधी पति रॉबर्ट बाड्रा और बेटे रेहान बाड्रा के साथ शामिल हुई।
सबेरे दो घंटे का पड़ाव पूरा करते ही यात्रा जैसे ही कुमुठी गाँव पहुंची तो वहां राहुल ने वहां रुक कर नाश्ता किया। इसके बाद कुमुठी और दुल्हार के बीच यात्रा लंच ब्रेक के प्वाइंट पर रुकी जहाँ कांग्रेस नेता ने अन्य नेताओं के संग भोजन किया। जब यात्रा रुस्तमपुर गाँव पहुंची तो सड़क किनारे खड़े लोगों में से पेशे से मजदूर परिवार को अपने पास बुलाकर राहुल और प्रियंका ने उनसे चर्चा की। जब उसने बताया कि उसका नाम भी प्रियंका है तो फिर कांग्रेस नेत्री ने उससे हाथ भी मिलाया। पद यात्रा राजनीतिक दृष्टि से अहम टांट्या भील की प्रतिमा स्थल तक पहुंच चुकी है। शाम को छैगांव माखन पहुँचने पर नुक्कड़ सभा के साथ आज का निर्धारित कार्यक्रम पूरा होगा। इसी बीच यात्रा में आज राजस्थान के नेता सचिन पायलट भी शामिल हुए और आज यात्रा के दौरान साथ रहेंगे।