इंदौर,पिछले छह सालों से स्वच्छता के मामले में देश भर में नंबर एक पर आता रहा नगर-निगम जल्द 250 करोड़ रुपयों का ग्रीन बांड लाने वाला है। यह सौर ऊर्जा प्लांट के लिए लाया जायेगा। जिसकी लागत तक़रीबन 300 करोड़ के आस-पास होगी। निगम इससे पानी के बिल की पूर्ति कर सकेगा जिसके लिए उसे डेढ़ सौ करोड़ से अधिक चुकाने होते हैं। पहली बार ऐसा होगा बांड में जनता भी निवेश कर सकेगी। जो दस हजार रूपये के बदले ख़रीदा जा सकेगा। जिस पर आठ फीसद की दर से ब्याज दिया जायेगा। अगले महीने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड से निगम को बांड जारी करने की अनुमति मिलने का अंदेशा है। उसके अगले साल जनवरी में प्रवासी भारतीयों के सम्मलेन में पीएम इंदौर आएंगे तब उनके द्वारा बांड जारी कराया जाने की योजना है।