इंदौर,यहां के नजदीकी ग्रामीण क्षेत्र बेटमा के उत्तरसी में केमिकल युक्त पानी पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं। ऐसे बीमार पड़े लोगों में डेंगू और मलेरिया के लक्षण दिखाई दिए हैं। उधर,इंदौर,बेटमा और गौतमपुरा के अस्पताल में भर्ती कराये गए लोगों में शरीर में दर्द के साथ ही उलटी,दस्त की शिकायत है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लेबड़ की फैक्टरियों का पानी चम्बल नदी में मिलने और उसके पानी का उपयोग करने से लोग बीमार पड़े हैं।