भोपाल, भाजपा के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे के समय साल 1990 के दशक में बने प्रदेश भाजपा के दफ्तर को तोड़ कर नया बहु मंजिला दफ्तर बनाने की योजना का विरोध शुरू हो गया है। जैसे ही इसके निर्माण का काम शुरू करने के लिए पुराने आरटीओ दफ्तर में बीजेपी दफ्तर शिफ्ट हुआ यह विरोध मुखर होने लगा है। दरअसल,पुराना कार्यालय चंदा न करते हुए पार्टी कार्यकर्त्ता के खून पसीने की कमाई पर बना था लिहाजा विरोध बढ़ने लगा है। पुराने नेताओं ने इसी दफ्तर में एक मंजिल और बढ़ा कर आज की जरूरतों को पूरा करने का सुझाव सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रांताध्यक्ष वीडी शर्मा को दिया है। इस मामले ने राज्यसभा के पूर्व सदस्य रघुनन्दन शर्मा द्वारा भाजपाध्यक्ष जेपी नड्ढा को पत्र लिखने से तूल पकड़ा और उनकी बात के समर्थन में कई पुराने नेता सामने आये हैं।