भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मप्र में प्रवेश निमाड़ क्षेत्र के बुरहानपुर के रास्ते से होगा जो प्रान्त के छह जिलों की 25 विधानसभाओं में जाएगी। जिसकी कुल दूरी करीब साढ़े तीन सौ किमी से अधिक की है। मप्र के भीतर यात्रा कुल 16 दिन की रखी गई है। यात्रा 24 नवम्बर को बुरहानपुर पहुंचेगी और 10 दिसंबर को राजस्थान के कोटा जिले में प्रवेश के साथ मप्र के समय को पूरा करेगी। मप्र में यात्रा का मुख्य केंद्र मालवा और निमाड़ के जिले ही हैं। ये सभी 25 विधानसभाएं इंदौर,उज्जैन,खंडवा,खरगोन,बड़वानी,धार,बुरहानपुर,आगर-मालवा और झाबुआ की लोकसभाओं के अंतर्गत आती हैं। इस यात्रा के दौरान जन संवाद के कार्यक्रम रखे जायेंगे जिनमें आर्थिक असमानता,बेरोजगारी और महंगाई के विषयों पर जनता के संग सीधा संवाद किया जायेगा। मप्र में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा को यात्रा का समन्वयक बनाया गया है।