अपने मंत्रियों से बोले शिवराज मैदान में उतरो,जनता के दुखदर्द दूर करो

भोपाल,सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रियों को हिदायत दी है कि वर्षा और बाढ़ से प्रभावित लोगों के दुखदर्द दूर करने के लिए मंत्री गण मैदान में उतरें और जनता-जनार्दन की सुध लें। सीएम ने अपने मंत्रियों से आज सबेरे वर्चुली अपने मंत्रियों से चर्चा की और उनसे बाढ़ से बिगड़े हालातों पर जानकारी ली। सीएम ने प्रभारी मंत्रियों से कहा प्रान्त के आधे जिलों में अभी भी बारिश का खतरा बना हुआ है। इस लिए जरुरी है कि वे अपने समीपस्थ जिलों में रहते हुए शासन-प्रशासन के संपर्क में रहें और जहां जाने की जरुरत हो वहां जाएं। सीएम ने बांधों से पानी छोड़े जाने की स्थिति का आंकलन करने के लिए भी प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए। उधर,सीएम ने कहा कि बाढ़ और अति-वर्षा से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति की सरकार हर सम्भव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का यह दायित्व है कि नागरिकों को इस मुसीबत से उबार कर उनकी जिंदगी दोबारा पटरी पर लाये। मुख्यमंत्री आज विदिशा के नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार में बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। चौहान ने निर्देश दिए कि बाढ़ से हुए नुकसान के सर्वे का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि जिदंगियाँ बचाने एवं उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुँचाने में हम सफल हुए हैं। भारतीय वायु सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, होमगार्ड सभी ने बहुत मेहनत की है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित बिजली व्यवस्था युद्ध स्तर पर दुरूस्त करें। ट्रांसफार्मर डूबे हुए थे, सब स्टेशनों में पानी भरा हुआ है। जिदंगी को बचाने करंट फैलने से रोकने के लिए बिजली बंद करनी पड़ी। पानी उतरने के साथ ही अब ऊर्जा विभाग के अधिकारी बिजली व्यवस्था सुचारू करने के लिए जुट जाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *