भोपाल, आयकर विभाग ने रेत खनन और शराब के व्यापार से जुड़े कांग्रेस के विधायक संजय शर्मा की करीब नौ करोड़ रूपये से अधिक की संपत्ति को राजसात कर लिया है। यह कार्रवाई हाल में हुए आयकर सर्वे के बाद किया गया है। जिसमें यह पता चला था कि शर्मा ने रेकार्ड में हेराफेरी कर बिक्री को दर्ज न कर आयकर की चोरी की थी। जिसके बाद वास्तविक बिक्री और दर्ज बिक्री के अंतर का सीबीडीटी ने पता लगाया और यह कार्रवाई की गई।
रेत और शराब कारोबारी कांग्रेस विधायक संजय शर्मा की 9 करोड़ की सम्पत्ति जब्त
