भोपाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल 2 जुलाई को आम आदमी पार्टी के लिए सिंगरौली से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। उसके बड़े नेता पहले चरण में 4 जुलाई और दूसरे चरण में 11 जुलाई तक प्रचार के लिए मप्र का दौरा करेंगे। केजरीवाल के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी राज्य में अपने मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे।