भोपाल,मप्र में दो साल के इन्तजार के बाद केंद्र ने आईपीएस के कैडर रिव्यु को अपनी मंजूरी दे दी है। जिसके बाद राज्य में आईपीएस का कैडर बढ़कर 319 का हो जायेगा। प्रदेश को 70 पद बढ़ा कर दिए गए हैं। लेकिन इसमें राज्य सेवा से आईपीएस अवार्ड के सिर्फ 5 पद होंगे जबकि पुलिस कमिश्नर प्रणाली को आईपीएस के 18 पद दिए गए हैं। आयुक्त के लिए आईजी स्तर के दो पद दिए है। अपर आयुक्त के चार और उपायुक्त के कैडर में कुल 12 पद होंगे पूरे कैडर में अब सीधी भर्ती के 222 आईपीएस और 97 पद राज्य सेवा से पदोन्नति के रहेंगे। जबकि इस बार सीधी भर्ती के 14 ही पद बढ़ेंगे। कैडर में डीजी और स्पेशल डीजी के पांच पद ही होंगे। कैडर रिव्यु में 23 आईजी और 26 डीआईजी के पद दिए गए हैं।