नईदिल्ली, यूपी में आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान पूरा होने के बाद विभिन्न टीवी चैनलों में प्रसारित हुए एग्जिट पूल के नतीजों में यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार तो पंजाब में आप को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने की सम्भावना जताई गई है। आज तक और माय एक्सिस के सर्वे में यूपी में बीजेपी को सर्वाधिक 326 तक सीटें पाने का अनुमान बताया गया है। वहीं समाजवादी पार्टी को 71 से 101 सीटें, कांग्रेस को 1 से 3 सीटें ही मिल रही हैं। वहीँ बसपा को 3 से 9 और अन्य को 2 से 3 सीटें ही मिल सकती है। दूसरी तरफ पंजाब में आप पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता पा रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को यहाँ 76 से 90 तक सीटें मिल सकती हैं। वहीं, कांग्रेस को 19 से 31 सीटों पर ही संतोष करना होगा। जबकि अकाली दल को 7 से 11 सीटें मिल सकती हैं।
इधर,आज तक माय एक्सिस के सर्वे में उत्तराखंड में भाजपा को 36 से 46 सीटें, कांग्रेस को 20 से 30 सीटें, बीएसपी को 2 से 4 सीटें और अन्य को 2 से 5 तक सीटें मिलने का अनुमान हैं।